Math, asked by BrainlyHelper, 10 months ago

एक विद्यालय में 500 विद्यार्थी हैं। पी.टी. के अभ्यास के लिए इन्हें इस तरह से खड़ा किया गया कि पंक्तियों की संख्या कॉलम की संख्या के समान रहे। इस व्यवस्था को बनाने में कितने विद्यार्थियों को बाहर जाना होगा?

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer:

इस व्यवस्था (पंक्तियों की संख्या कॉलम की संख्या के समान रहे) को बनाने में जितने विद्यार्थियों को बाहर जाना होगा = 16

Step-by-step explanation:

(a)

दिया है :  

विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या = 500

∴ इस व्यवस्था (पंक्तियों की संख्या कॉलम की संख्या के समान रहे) को बनाने में जितने विद्यार्थियों को बाहर जाना होगा = 16

अब विद्यार्थियों की संख्या = 500 - 16 = 484

∴ प्रत्येक पंक्ति में विद्यार्थियों की संख्या = √484 = 22

अतः इस व्यवस्था (पंक्तियों की संख्या कॉलम की संख्या के समान रहे) को बनाने में जितने विद्यार्थियों को बाहर जाना होगा = 16

   22

   ----

 2|500

   | 4

   -------

42|100

   | 84

   -------

      16

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

किसी समकोण त्रिभुज ABC में, \angle B=90^\circ

(a) यदि AB = 6 cm, BC = 8 cm, है तो AC ज्ञात कीजिए।

(b) यदि AC = 13 cm, BC =5 cm, है तो AB ज्ञात कीजिए।  

https://brainly.in/question/10765145

एक माली के पास 1000 पौधे हैं। इन पौधों को वह इस प्रकार लगाना चाहता है कि पंक्तियों की संख्या और कॉलम की संख्या समान रहे। इसके लिए कम से कम पौधों की संख्या ज्ञात कीजिए जिसकी उसे आवश्यकता हो।

https://brainly.in/question/10765144

Answered by Harshikesh16726
2

Step-by-step explanation:

अतः इस व्यवस्था (पंक्तियों की संख्या कॉलम की संख्या के समान रहे) को बनाने में जितने विद्यार्थियों को बाहर जाना होगा = 16.

Similar questions