Hindi, asked by dewendrasingh334, 11 months ago

एक विद्यार्थी के जीवन में क्या विशेषताएं होनी चाहिए?

Answers

Answered by MohdShahvaz
0

काक चेष्टा, बको ध्यानं,

स्वान निद्रा तथैव च ।

अल्पहारी, गृहत्यागी,

विद्यार्थी पंच लक्षणं ॥

हिन्दी भावार्थ :

एक विद्यार्थी मे यह पांच लक्षण होने चाहिए..

कौवे की तरह जानने की चेष्टा,

बगुले की तरह ध्यान,

कुत्ते की तरह सोना / निंद्रा

अल्पाहारी, आवश्यकतानुसार खाने वाला

और गृह-त्यागी होना चाहिए।

Answered by mchatterjee
2

एक विद्यार्थी के जीवन की विशेषताएं--

१) एक विद्यार्थी को सदैव धैर्य रखना चाहिए।

२) लक्ष्य की ओर हमेशा अग्रसर होना चाहिए।

३) मेहनती और आज्ञाकारी होना चाहिए।

४) बड़ों का सम्मान और छोटो को प्यार देना आना चाहिए।

५) कभी भी हार नहीं मानना चाहिए।

६) जिंदगी में बस सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए।

Similar questions