एक व्यापारी एक वस्तु को ₹600 में बेच कर विक्रय मूल्य का 1/5 लाभ उठाता है उसका प्रतिशत लाभ निकालिए।
Answers
Answer:
120 is the answer any doubt you can ask please mark as brainliest
वस्तु का प्रतिशत लाभ होगा 25%
दिया गया है :
वस्तु को 600 रुपए में बेचा गया व उस वस्तु पर विक्रय मूल्य का 1/5 लाभ मिलता है।
ज्ञात करना है: प्रतिशत लाभ
समाधान:
हमें जानकारी दी गई है कि व्यापारी किसी वस्तू को 600 रुपए में बेचता है अर्थात वस्तु का विक्रय मूल्य हुआ 600 रुपए।
अब हमे बताया गया है कि व्यापारी को उस वस्तु पर 600 रुपए का 1/5 लाभ प्राप्त होता है।
600 × ( 1/5) = 120 रुपए।
व्यापारी को 600 का 1/5 लाभ प्राप्त हुआ
= 600 × 1/5
= 120 रुपए, अतः व्यापारी को वस्तु पर 120
रूपये लाभ प्राप्त हुआ।
अब हम क्रय मूल्य ज्ञात करेंगे ।
क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य - लाभ
= 600 - 120
= 480 रुपए
अब हम प्रतिशत लाभ ज्ञात करेंगे
हमें जानकारी है कि प्रतिशत लाभ ज्ञात करने का सूत्र होता है,
प्रतिशत लाभ = (लाभ / क्रय मूल्य ) × 100
= (120 / 480) × 100
= (1/4 )× 100
= 100/4
= 25%
अतः व्यापारी को वस्तु पर 25% लाभ प्राप्त हुआ।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/12540772
https://brainly.in/question/34949830