एक व्यापारी ने 140 अलमारियाँ नीलामी में खरीदी। उसमें से 80 अल्मारियो को 4000 का लाभ पर बेचीं शेष 1200की हानि पर तद्नुसार यदि 10 %का कुल लाभ हुआ तो प्रत्येक अलमारी का लागत मूल्य बताइये
Answers
Step-by-step explanation:
4000-1200=2800
10%====2800
100%====28000
CP of one Cupboard=28000/140=200
प्रत्येक अलमारी का लागत मूल्य है 200 रुपए।
दिया गया है :
व्यापारी द्वारा खरीदी गई अलमारियों की संख्या = 140
80 अलमारियों को 4000 रुपए लाभ पर बेचा गया।
शेष 1200 की हानि पर 10% कुल लाभ
ज्ञात करना है :
प्रत्येक अलमारी का लागत मूल्य
समाधान :
हमें दी गई जानकारी के अनुसार
व्यापारी द्वारा खरीदी गई अलमारियों की संख्या = 140
80 अलमारियों को 4000 रुपए लाभ पर बेचा गया।
शेष 1200 की हानि पर 10% कुल लाभ हुआ।
माना कि अलमारियों का क्रय मूल्य है X रूपये।
80 अलमारियों पर लाभ = 4000 rs
60 अलमारियों का नुक़सान =
1200 रूपये
कुल प्राप्त लाभ = X का 10%
= X / 10
X / 10 = 4000 - 1200
= 2800
X = 2800 × 10
= 28000 rs
140 अलमारियों का क्रय मूल्य = 28000 रुपए।
अब प्रत्येक अलमारी का मूल्य ज्ञात करने के लिए 140 अलमारियों के कुल मूल्य से 140 को विभाजित करना होगा ।
प्रत्येक अलमारी का क्रय मूल्य = 28000 / 140
= 200 रुपए।
अतः प्रत्येक अलमारी का लागत मूल्य होगा 200 रुपए।
#SPJ2