एक व्यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।
पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।
जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।
अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।
भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।
अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।
छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।
घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।
तो सवाल ये है कि,
तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???
गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….
देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है
Answers
Answered by
40
Answer:
Uprokt prashan main btaya gya hai ki vyakti kuch Rakam leker apni teen beheno se Milne gya.Jab so vyakti apna ghar p ahuncha tab iski he main Rs.5000 rupayee the.
Step-by-step explanation:
इस प्रश्न को उल्टा देखते हुए चलते है
घर पहुचा तो 5000 था
5000 + 2000 (जब छोटी बहन को पैसे नही दिए थे)।
7000 इस 7000 में 3500 उसकी बहन ने ही डाले थे ।
3500 +2000 (जब मझली बहन को पैसे नही दिए थे )
5500 इस 5500 में 2750 उसको मझली बहन ने ही उसके जेब में डाले थे।
2750 + 2000 ( जब बड़ी बहन को विदाई के पैसे नही दिए थे )
4750 इस 4750 में 2375 उसकी बड़ी बहन ने ही जेब में डाले थे ।
तो वह कुल 2375 ₹ घर से लेकर निकला था ।
Isiliye hum tag keh sakte hain ki sahi utter hai Rs.2375
Answered by
0
Answer:
Step-by-step explanation:
Similar questions