Math, asked by shyamthakur553pc3yid, 1 year ago

एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।

जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।

भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।

छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो सवाल ये है कि,

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….

देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है

Answers

Answered by SharmaShivam
2
Hi,
Here is the answer to your query:-
{your question is in hindi but I m answering in english}
Let the amount taken by brother=Rs.X
Amount after leaving first sister's house=Rs.2X-2000_______(1)
Amount after leaving manjali's house=Rs.4X-4000_______(2)
Amount after leaving younger sister's house=Rs.8X-6000_______(3)

Total money left=Rs.5000
8X-6000=5000
8X=11000
X=11000/8
X=1375

Therefore, Money taken by brother =Rs. 1375

Hope this is right answer....
@shivam

plz mark as brainliest......
Answered by 27jenny
0
Heyyy frnd....
thanks for the question.......
ur ans is 1,375.....
steps are shown in the attachment......
hope it helps u....
if it is helpful to you plzzz mark me brainliest......
Attachments:

27jenny: it is right or wrong
Similar questions