एक व्यक्ति को एक कार 1,56,600 रुपये में बेचने पर 13 प्रतिशत की हानि हुई हो, तो रुपये
की हानि हुई ?
Answers
कार बेचने पर 23,400 रुपए की हानि हुई।
दिया गया है :
व्यक्ति द्वारा कार 1,56,600 रुपए में बेची गई।
उसे 13% हानि हुई।
ज्ञात करना है : कार बेचने पर व्यक्ति को कितने रूपये हानि हुई?
हल :
हमें दी गई जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति को कार बेचने पर 13% की हानि हुई।
कार का विक्रय मूल्य है 1,56,600 रुपए।
हमें सबसे पहले जानना होगा कि क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य क्या होता है , आइए जानते है।
किसी वस्तु को जिस कीमत पर खरीदा जाता है उस कीमत को उस वस्तु का क्रय मूल्य कहते है।
जिस कीमत पर कोई वस्तु बेची जाती है तो उस कीमत को उस वस्तु का विक्रय मूल्य कहा जाता है।
लाभ = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य
हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
अब हमे कार का क्रय मूल्य ज्ञात करना होगा। उसके बाद हम रुपयों में हानि ज्ञात करेंगे।
माना कार का क्रय मूल्य है A रुपए।
A का 13% होगा
X
A x (13/100) रुपए
हम जानते है
क्रय मूल्य - हानि = विक्रय मूल्य
A - ( 13/100) x A = 1,56,600
A - 13A /100 = 1,56,600
100A - 13A = 1,56,600 x 100
87A = 1,56,600,00
A = 1,56,600,00 /87
A = 180,000
कार का क्रय मूल्य है 180,000 रुपए
हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
= 180,000 - 156,600
= 23,400 रुपए
अतः उस व्यक्ति को कार बेचने पर 23,400 रुपए की हानि हुई।
#SPJ2
संबंघित प्रश्न
https://brainly.in/question/53386444?source=archive
https://brainly.in/question/53559241