Math, asked by maahira17, 11 months ago

एक वर्गांकित शीट पर, बराबर क्षेत्रफलों वाले दो त्रिभुजों को इस प्रकार बनाइए कि
(i) त्रिभुज सर्वांगसम हो ।
(ii) त्रिभुज सर्वांगसम न हो।
आप उनके परिमाप के बारे क्या कह सकते हैं ?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Step-by-step explanation:

(i)  ∆ABC और ∆  PQR बराबर क्षेत्रफलों वाले दो त्रिभुज है।

जैसा कि दिया गया है  ∆ABC ≅ ∆PQR सर्वांगसम है।

अतः , ∆ABC और  ∆PQR के परिमाप समान होंगे।

(ii) दोनों त्रिभुजों की ऊंचाई और आधार समान है इसलिए, दोनों त्रिभुजों के क्षेत्रफल समान हैं।

जैसा कि दिया गया है त्रिभुज सर्वांगसम न हो तो  दोनों त्रिभुजों के परिमाप अलग-अलग होंगे।

अतः, दोनों त्रिभुजों के परिमाप समान नहीं होंगे।

तिरिक्त जानकारी :  

त्रिभुजों की सर्वांगसमता :  

दी त्रिभुज सर्वांगसम होते हैं यदि वे एक दूसरे के प्रतिलिपियां हो और एक दूसरे के ऊपर रखे जाने पर , वे एक-दूसरे को आपस में पूर्णतया ढक ले।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (त्रिभुजों का सर्वांगसमता ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13633787#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

कथनों को पूरा कीजिए : \bigtriangleupBCA \cong ? \bigtriangleupQRS \cong ?

 https://brainly.in/question/13646260#

 

आकृति में दो त्रिभुज ART तथा OWN सर्वांगसम हैं जिनके संगत भागों को अंकित किया गया है । हम

लिख सकते हैं \bigtriangleupRAT \cong[/tex] ?

https://brainly.in/question/13646051#

Attachments:
Similar questions