Math, asked by mrskintudevi, 5 hours ago

एक वर्ग और एक आयत का क्षेत्रफल 2:3 के अनुपात में है। यदि वर्ग की भुजा की लंबाई आयत की चौड़ाई के समान है, तो वर्ग के परिमाप का आयत के परिमाप से अनुपात क्या​

Answers

Answered by girlattitude610
4

Answer:

प्रश्न:-

एक वर्ग और एक आयत का क्षेत्रफल 2:3 के अनुपात में है। यदि वर्ग की भुजा की लंबाई आयत की चौड़ाई के समान है, तो वर्ग के परिमाप का आयत के परिमाप से अनुपात क्या है?

⇝ उत्तर :-

माना की वर्ग की भुजा की लंबाई a मीटर है।

इसलिए आयत की चौड़ाई भी a मीटर होगी।

माना आयत की लंबाई y मीटर है।

इसलिए ,

वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा² = a²

आयत का क्षेत्रफल = लम्बाई × चौड़ाई = ay

❒ प्रश्न के अनुसार ;

 \frac{ {a}^{2} }{ay}  =  \frac{2}{3}

 \frac{a}{y}  =  \frac{2}{3}

a =  \frac{2y}{a}

अब,

वर्ग का परिमाप = 4 × भुजा = 4a

आयत का परिमाप = 2( लम्बाई + चौड़ाई ) = 2(a + y)

इसलिए ,

 \frac{4}{2(a + y)}  =  \frac{4}{2a + 2y}

⏩ a का मान रखने पर :

 \frac{4 \times  \frac{2y}{3} }{2 + \times  \frac{2y}{3} + 2y }  =  \frac{ \frac{84}{3} }{ \frac{4y}{3}  +  2y }  =  \frac{ \frac{8y}{3} }{ \frac{10y}{3} }  =  \frac{8}{10}  =  \frac{4}{5}

answers :

4:5

Similar questions