Science, asked by shobhit4987, 10 months ago

एक वर्ष के बच्चे के खिलौने और चार वर्ष के बच्चे के खिलौने में क्या अन्तर होगा?

Answers

Answered by vikasbarman272
0

उम्र के अनुसार खिलौने भी बदलते रहते हैं ।

1 वर्ष के बच्चे के खिलौने चमकदार, रंगीन, हिलने वाले, घूमने वाले और आवाज करने वाले खिलौने उनका विशेष ध्यान आकर्षित करते हैं । जैसे उछलता हुआ बन्दर, आवाज करती हुई रेलगाड़ी ।

वही 4 वर्ष के बच्चे के खिलौने उनके ज्ञान को बढ़ाने वाले होते हैं । जिनसे खेलकर उन्हें कुछ सीखने को मिलता हैं । जैसे बिल्डिंग को बनाने वाले ब्लॉक्स, तीर कमान, लैपटॉप आदि ।

  • खिलौने वह उपकरण होते है जो बच्चों का मनोरंजन करते हैं और मनोरंजन करने के साथ साथ ज्ञानवर्धक होते है । इसके प्रकार जैसे मिट्टी, पत्थर, लकड़ी, लोहा, कपड़े, तृण, सींग और बहुमूल्य रत्न आदि । इनसे उनकी विविधता और वैचित्य पर भी प्रकाश पड़ता है। मिट्टी के खिलौने और बच्चों का मनोरंजन एक दूसरे के पर्याय है ।

For more questions

https://brainly.in/question/1920356

https://brainly.in/question/48085640

#SPJ1

Similar questions