Science, asked by atmanraja5255, 11 months ago

एक वस्तु का अधिकांशतः प्राकृतिक प्रक्रिया से उत्पादन ..........क्षेत्रक की गतिविधि है।
(क) प्राथमिक
(ख) द्वितीयक
(ग) तृतीयक
(घ) सूचना प्रौद्योगिकी

Answers

Answered by singhnirmal42
15

Answer:

प्राथमिक

Explanation:

हम प्रकृति से अनेक पदार्थ उत्पन्न करते हैं जैसे सेब संतरा फसल गेहूं आदि यह हम प्रकृति से प्राप्त करते हैं प्रकृति हमारे लिए एक देवता है

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जबाव होगा :

(क) प्राथमिक

व्याख्या :

  • एक वस्तु का अधिकांशतः प्राकृतिक प्रक्रिया से उत्पादन _प्राथमिक_ क्षेत्रक की गतिविधि है।
  • जब हम प्राकृतिक प्रक्रिया से प्राकृतिक संसाधनों सा दोहन करके उत्पादन करते हैं, तो यह एक प्राथमिक क्षेत्र की गतिविधि है।
  • प्राथमिक क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों का संचालन किया जाता है, जो प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते हुए उत्पादन का कार्य करती हैं।
  • उदाहरण के लिए डेयरी उद्योग, कृषि उद्योग, खनन उद्योग, मत्स्य उद्योग, तेल शोधक कारखाने आदि सभी प्राथमिक क्षेत्र के उद्योगों की श्रेणी में आते हैं।
  • अर्थव्यवस्था को तीन क्षेत्रों में बांटा गया है।
  • प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र और तृतीयक क्षेत्र।
Similar questions