Math, asked by shajidansari292, 11 months ago

एक यात्री गाड़ी जो 80 किलोमीटर प्रति घंटा कि चाल से चलती है स्टेशन से एक माल की माल गाड़ी के रेलवे स्टेशन जाने के 6 घंटे बाद चलती है तथा 4 घंटे में मालगाड़ी से आगे हो जाती है मालगाड़ी की चाल क्या है

Answers

Answered by shishir303
67

Answer:

यहां सही उत्तर होगा 32 किलोमीटर प्रति घंटा।

Step-by-step explanation:

चूंकि यात्री गाड़ी की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

एक स्टेशन पर मालगाड़ी उसे क्रास करते हुये जाती है और मालगाड़ी के जाने के छह घंटे बाद यात्री गाड़ी चलना शुरु करती और चार घंटे बाद मालगाड़ी से आगे निकल जाती है।

तो इस अवधि मे कुल समय हो गया दस घंटे जो कि सारी प्रक्रिया में लगा।

चूंकि यात्री गाड़ी 80 किलोमीटर प्रति घंटे से चलती है और चार घंटे में मालगाड़ी तक पहुंच जाती है तो यात्री गाड़ी ने कुल दूरी तय की है....

80 × 4 = 320 किलोमीटर

यानि की मालगाड़ी ने भी 320 किलोमीटर दूरी तय की पर उसने इस दूरी को तय करने में दस घंटे लगायें हैं।

तो 320 किलोमीटर को 10 से भाग देने पर संख्या प्राप्त होती है...

— : 320/10 = 32 किलोमीटर

अतः मालगाड़ी ने 32 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से 320 किलोमीटर दूरी 10 घंटे में तय की है। और यात्री गाड़ी मालगाड़ी के जाने के छह घंटे बाद चलकर तथा आगे और चार घंटे लगाकर मालगाड़ी को पकड़ लेती है।

इसलिये मालगाड़ी की गति है 32 किलोमीटर प्रति घंटा।

Answered by santoshkrpandit1987
10

this answer is right

Attachments:
Similar questions