Hindi, asked by buradaramatulasi100, 7 hours ago

एकल परिवार का बढ़ता चलन पर विचार व्यक्त करते हुए अपने विदेश स्थित मित्र को पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by bhatiamona
1

एकल परिवार का बढ़ता चलन पर विचार व्यक्त करते हुए अपने विदेश स्थित मित्र को पत्र :

मोहित ,

23 डी,  सेक्टर न्यू शिमला |  

शिमला |

प्रिय मित्र ,  

           हेल्लो मोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ कि तुम विदेश में ठीक होगे |  बहुत दिनों के बाद तुम्हें पत्र लिख रहा हूँ | मैं आज तुम से एक विषय के बारे में बात करना चाहता हूँ | आज के समय में एकल परिवार का चलन बढ़ता ही जा रहा है | आज के समय में सब अकेले रहना चाहते है | सब अपने परिवारों को छोड़ के अकेले रहना चाहते है | गाँव को छोड़ कर लोग शहरों में रहना चाहते है | अपने माता-पिता को छोड़कर अलग से रहना चाहते है | मुझे यह सब देखकर बहुत दुःख होता है | सब अब एकल परिवार में रहना पसंद कर रहे है |

तुम भी इस विषय में अपने विचार मुझसे साँझा करना | अपना ध्यान रखना , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |  

तुम्हारा मित्र |

रमन |

Similar questions