Hindi, asked by bppoddar001, 8 months ago

एकल परिवार के लाभ व हानि लिखिए। ​

Answers

Answered by niyatiinn
4

Answer:

एकल परिवार के फायदे

  • एकल परिवार में व्यक्ति अपने परिवार की जिम्मेदारियों को ज्यादा अच्छे से समझता है और बेहतर ढंग से निभा पाता है।
  • इस तरह के परिवार में व्यक्ति जो कमाता है वह अपने परिवार के लोगों के अच्छे कल के लिए कमाता है।
  • व्यक्ति के कमाई का फायदा उसके बच्चों को ही मिलता है।
  • एकल परिवार में व्यक्ति अपने अनुसार बजट तय करते हुए सेविंग भी कर लेता है।
  • एकल परिवार में बच्चे की देखभाल और भरण-पोषण अच्छे से हो पाती है।
  • बाकी लोगों की तुलना में पारिवारिक मतभेद होने की आशंकाएं कम होती हैं।

एकल परिवार के नुकसान

  • एकल परिवार में व्यक्ति को हर समस्या के लिए अकेले ही लड़ना पड़ता है।
  • किसी भी छोटी-बड़ी परेशानी में व्यक्ति की सहायता करने वाला कोई नहीं होता।
  • एकल परिवार में त्योहारों पर आनंद नहीं आता, क्योंकि कम लोगों में त्योहार का मजा नहीं आता है।
  • बच्चों में अकेले रहने की आदत पड़ने लगती है, जिससे उनके अंदर तालमेल की भावना विकसित नहीं हो पाती।
  • अगर मां-बाप दोनों वर्किंग हैं तो बच्चे की अच्छी तरह से परवरिश नहीं हो पाती।

Explanation:

please mark me as brainlist

Similar questions