Sociology, asked by rajkumar236236, 10 months ago

एकल परिवार और संयुक्त परिवार में क्या अंतर होता है

Answers

Answered by rajanrajwnder862
1

Answer:

परिवार दो प्रकार के होते हैं- एक एकल परिवार और दूसरा संयुक्त परिवार होता है। एकल परिवार में मां-बाप और बच्चे रहते हैं, जबकि संयुक्त परिवार में मां-बाप और बच्चों के साथ दादा-दादी व अन्य घर के सदस्य जैसे- चाचा-चाची, बुआ आदि सभी साथ में रहते हैं।

hope it will help you

Answered by Anonymous
11

Answer:

इन दोनों में अन्तर इस प्रकार है –

एकल परिवार में सदस्यों की संख्या तीन से चार होती है – माँ, पिता व बच्चे होते है। सयुंक्त परिवार में सदस्यों की संख्या ज़्यादा होती है क्योंकि इसमें चाचा-चाची ताऊजी-ताईजी, माँ-पिताजी, बच्चे सभी सम्मिलित होते हैं। एकल परिवार में सारा कार्य स्वयं करना पड़ता है जबकि संयुक्त परिवार में सबलोग मिल-जुलकर कार्य करते हैं। एकल परिवार में जीवन के सुख-दुख का अकेले सामना करना पड़ता है जबकि सयुंक्त परिवार में सारे सदस्य मिलकर जीवन के सुख-दुख का सामना करते है।

Similar questions