Hindi, asked by anshikamishra26, 8 months ago

Ekanki sanchay workbook answers chapter sukhi dali​

Answers

Answered by vikasbarman272
1

Ekanki sanchay workbook answers chapter सूखी डाली

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) "वह तमीज़ तो केवल आप लोगों को है" मैंने तो कहा है तुम तो लड़ती हो। मैं तो केवल यह कहना चाहती थी कि ऐसे नौकर से कोई काम लेने का भी एक ढंग होता है।

(क) इसमे वक्ता और श्रोता कौन हैं ? इस कथन का आशय और संदर्भ स्पष्ट कीजिए ?

उत्तर - वक्ता इंदु और श्रोता बड़ी बहू है I जब बेला ने उसे काम से निकाल दिया था तो उसी दौरान इंदु बेला को समझाने गई थी l

(ख) वक्ता का अपने शब्दों में परिचय दीजिए।

उत्तर - इंदु दादा की पोती है l उसने प्राइमरी तक की शिक्षा ग्रहण की है और वह बेला का बहुत मजाक बनाया करती है l

(ग) "वह तमाज़ तो केवल आप लोगों को ही है।"- यह वाक्य किसने कहे और किससे कहे ? इससे किस स्वभाव का पता चलता है ?

उत्तर - यह वाक्य बेला ने इंदु से कहा है l इससे पता चलता है कि वह अपने से बड़ों का आदर सम्मान नहीं करती थी I

(घ) बेला का अपने शब्दों में चरित्र-चित्रण कीजिए l

उत्तर - बेला घर की सबसे छोटी बहू थी l वह परेश की पत्नी है l वह दूसरों की भावनाओं को नही समझती और उसके पति नायाब तहसीलदार है l

'मेरे मायके में यह होता है, मेरे मायके में यह नहीं होता। वह खुद के सामने तो किसी को कुछ गिनती ही नहीं। हम तो उसके लिए मूर्ख गँवार और असभ्य हैं।

(क) यह अंश किस एकांकी से लिया गया है ? यह पंक्तियाँ किसने, किससे कहे और किस संदर्भ कहे हैं ?

उत्तर - उत्तर - यह "सूखी डाली एकांकी से लिया गया है l यह वक्तव्य इंदु ने बड़ी बहू से कहे l इसका संदर्भ यह है कि इंदु हमेशा बेला की बुराई करती थी l

For more questions

https://brainly.in/question/40064828

https://brainly.in/question/1403292

#SPJ1

Similar questions