एकतः (8) अटपयतसयासंकतभाषायांलखत-
Answers
साक्षरता अभियान में दिए गए योगदान को बताते हुए मित्र को पत्र
Explanation:
डी ब्लॉक
प्रीत विहार
नई दिल्ली-110025
12.09.2019
प्रिय मित्र रघु,
मैं यहां भली-भांति हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां कुशल होंगे। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हे अपने द्वारा साक्षरता अभियान में दिए योगदान के बारे में बताना चाहता हूँ । हमारे विद्यालय ने हाल ही में एक साक्षरता अभियान चलाया था जिसमे हम सभी विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के आस पास के क्षेत्र में रह रहे गरीब बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया । सभी बच्चों को हमने बहुत अच्छे से पढ़ाया। मैंने बहुत आसान तरीके से बच्चों को पढ़ाया। मैंने बच्चों को खेल के माध्यम से कई चीज़ें पढ़ाई जैसे गिनतियाँ, वर्णमाला आदि । उन्हें पढ़ाते हुए मुझे अपने जीवन में पढ़ाई का महत्व समझ आया हैं। इसलिए अब मैं खूब म्हणत कर इन बच्चों के जैसे अन्य बच्चों को भी साक्षर बनाने का प्रयास करूंगा । यदि हम सब एक ऐसी शुरुआत करें तो देश का कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा ।
इस पर तुम भी मुझे अपने विचार लिख कर भेजना |
तुम्हारा मित्र
राजन
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने क्षेत्र की सफाई न होने पर स्वस्थ्य अधिकारी को पत्र