एकता के लाभ इस विषय पर निबंध
Answers
एकता के लाभ , इस विषय पर निबंध :
प्रस्तावना :
हम पुराने जमाने से देखते अा रहे है। जिस देश में एकता है उस देश को कोई हरा नहीं सका तथा उस देश को कोई हानि नहीं पहुंचा सकता। घर परिवार में भी हम देखते है कि जहां पर एकता है वहां समृद्धि व खुशहाली है
विस्तार :
जब अंग्रेजी शासन की हुकूमत थी , उस वक़्त उन्होंने फूट डालो व राज्य करो की नीति अपनाई थी। हमारे देश के राजाओं को अंग्रेजों ने अपने साथ मिला लिया था व उन्हें लालच देकर राज्य हथिया लिया था।
हम प्राचीन भारत देखे तो हमे पता चलेगा कि पहले बड़े परिवार हुआ करते थे। घर के बड़े बुजुर्ग ही घर के सारे फैसले करते थे। घरों में सुख व शांति बनी रहती थी। सब साथ रहते थे तो खर्चे भी कम होते थे। आज के समय में बड़े परिवार तो दिखते ही नहीं। जैसे ही बच्चो का विवाह होता है, वे अलग रहने चले जाते है।
यदि घरों में एकता होती है तो सारा परिवार दुख सुख साथ में झेलता है। घर के बड़े हर समस्या का कोई न कोई जुगाड निकाल लेते है।
आज इंसान अकेलेपन का शिकार हो गया है मुख्य रूप से हमारी युवा पीढ़ी , वे अलग रहते है व गलत निर्णय ले लेते है , किसी से कुछ कह भी नहीं सकते और तनाव ग्रस्त हो जाते है। जिससे उनकी सेहत भी बिगड़ जाती है।
पुराने जमाने में घर परिवार के लोग एक थे तो किसी की समस्या निजी समस्या नहीं होती थी , सारा परिवार साथ हुआ करता था। आज भाई अपने ही भाई से लड़ रहा है, रुतबे के लिए , जायदाद के लिए। जिसका फायदा बाहर के लोग उठाते है।
जिस प्रकार लकड़ी के एक टुकड़े को आसानी से तोड़ा जाता है , लेकिन यदि लकड़ियों के गट्ठे को कोई तोड़ नहीं पाता, उसी प्रकार एक अकेले व्यक्ति को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है।एकता में ही लाभ है।
#SPJ1