Hindi, asked by anjalipatidar893, 3 months ago

एकता में शक्ति होती है पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by vinisaxena365
10

एकता में शक्ति होती है कहावत है जिसे लोग बरसों से चलाते आ रहे हैं एकता में बल है इसका मतलब यह है कि अगर हम सब एक साथ खड़े हो तो हम किसी भी परेशानी का हल निकाल सकते हैं। अगर कहीं एकता नहीं होती तो वहां पर किसी चीज का हल भी नहीं होता अगर कहीं एकता नहीं होती तो तो बड़े बूढ़े यही कहावत बोलते हैं की एकता में बल है।

कहावत एकता में बल है का मतलब है जब हम एकजुट होकर रहेंगे तो हम मजबूत बने रहेंगे और लगभग किसी भी समस्या का सामना कर सकेंगे। और दूसरी औरहम लड़ कर अपना स्वार्थी पन दिखाएंगे तो हम कभी भी किसी भी समस्या का हल ना निकाल सकेंगे।

अनुच्छेद

यह कहावत सदियों से चली आ रही है ''एकता में बल है'' था इसका अभी भी लोग पालन कर रहे हैं इस कहावत का सभी को महत्व पता है लेकिन कुछ लोग पता होने के साथ-साथ इसका पालन नहीं करते इसीलिए उन्हें गोर परिश्रम करना पड़ता है आप कुछ लोग इसका महत्व समझते हैं और इसे अपने जीवन में लागू करते हैं अरे अपने सपने को सक्षम भी करते हैं ।

इस पर एक कहानी भी लिखी गई है वह नीचे है ।

बहुत साल पहले एक छोटा सा परिवार रहता था चार भाई उनके माता और पिता फिर चारों भाई हमेशा एक दूसरे से झगड़ते रहते थे वह हमेशा छोटी-छोटी बातों पर लड़ते रहते थे एक बार उनकी मां ने सबको खाना परोसा वह चारों भाई खाना खाने लगे वैसे ही खाना खाकर उठे उस में से सबसे छोटे भाई को बाहर कुछ पढ़ा हुआ दिखा उसने किसी को ना बता कर बाहर गया उसे बाहर 200 मुद्राएं पड़ी हुई मिली वह घर आकर बड़ा ही खुश लगने लगा और अपने हाथ पीछे छुपाए रखा उन तीनों बड़े भाइयों ने उसके हाथों में से सोने की मुद्राएं छीन ली तभी वहां पर झगड़ा होने लगा वह सारी मुद्रा है फिर उनके पिता श्री ने छीन ली और उन सोने की मुद्राओं से वह एक लकड़ी का मोटा पटरा लाए उसमें से 4 लकड़ी निकाली उन चारों को एक-एक दे दी और तोड़ने को बोला वह चारों ने तोड़ दी। फिर उनके पिताजी ने 16 लकड़ी निकाली और चारों को 4-4 तोड़ने के लिए दी वह ना तोड़ पाए तब उनके पिता श्री ने बोला मैंने तुम्हें एक एक लकड़ी तोड़ने के लिए दी तो तुमने तोड़ दी और अब चार लकड़ी तोड़ने दी तो तुम नहीं तोड़ पाए क्योंकि वह चालू लकड़ियां एक दूसरे का बचाव कर रही थी और वहीं दूसरी तरफ जब मैंने तुम्हें एक एक लकड़ी दी तो तुमने तोड़ दी क्योंकि उनका बचाव करने के लिए कोई नहीं था।

इसी प्रकार अगर तुम एक दूसरे का बचाव करोगे तो तुम कभी ना हार पाओगे और अगर तुम अलग अलग होकर लड़ाई करोगे तो तुम्हें कोई भी मार गिराए गा इसे कहते हैं एकता में बल।

I hope it's help you

please mark brainlist

please

Answered by minakshi1bhojane1234
2

Answer:

एकता मे शक्ती होती हे

Explanation:

समान प्रवृत्ति के व्यक्ति इकट्ठे रहते हैं, क्योंकि ये प्रभावी रूप से उन्हें अन्य शिकारियों से बचाता है; वास्तव में एकता में शक्ति है।” “लकड़ी के एक टुकड़े को हाथ से आसानी से तोड़ा जा सकता है, लेकिन अगर आप दो-चार को एक साथ बांध दें, तब मुश्किल बढ़ जाती है। एकता में शक्ति है का यह सभी से बेहतर और प्रायोगिक उदाहरण है।”

Similar questions