एकता में शक्ति के बारे मे अपना विचार लिखिए
Answers
Answer:
एकता में शक्ति Ekta me Shakti ki kahani Power in Unity Story
एक गाँव में रामू नाम का एक किसान रहा करता था। राघव खेती कर के अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था। राघव के चार पुत्र थे – बबलू, डब्लू, मोनू, सोनू। चार-चार पुत्र होने के बावजूद रामू बड़ा दुखी रहा करता था। कारण था उसके चारों पुत्रों का आपस में मनमुटाव। रामू के चारों पुत्र हमेशा आपस में लड़ते – झगड़ते रहते थे। रामू को हमेशा यही चिंता लगी रहती थी कि उसके मरने के बाद उसके चारों बेटे आपस में लड़ते रहेंगे और लोग उनकी इस बेवकूफी का फायदा उठाते रहेंगे।
Explanation:
धीरे-धीरे दिन निकलते गए और एक दिन की बात है। रामू किसान बहुत बीमार पड़ गया और उसे लगा की उसकी मुत्यु अब बहुत निकट आ चुकी है। उसने अपने बेटों को समझाने के लिए एक योजना बनाई। उसने चारों बेटों को अपने पास बुलाया और उनको कुछ लकड़ियों को इकठ्ठा कर के लाने के लिए कहा। चारों बेटों को कुछ समझ तो नहीं आया पर पिता के कहे अनुसार उन सभी ने कुछ लकड़ियां इकट्ठी कर ली। जब लकड़ियां इकट्ठी हो गयी तो चारों ने उन लकड़ियों को पिता के सामने लाकर रख दिया और सामने खड़े हो गए।
I hope it will help you mark Me as brainlist