Hindi, asked by ahirwarseetaram76, 4 months ago

एकदिन रामजंगल पहुंचातब उसने नदी के पासबहुत से पशु देखे।वह थोड़ी दूरचलाही थाके शेर भी दिखाई दिया। वह
डर गया। उसने चतुराई से काम लिया। वह पेड़ पर चढ़ गया। थोड़ी देर में कुछ व्यक्ति हथियार लेकर आते दिखाई दिए।
उन्हें देखकर शेर भाग गया"
उपर्युक्त गद्यांश में सर्वनाम शब्द हटाकर उचित संज्ञा लिखकर पूरा गद्यांश फिरसे लिखिए और दोनों में तुलना
कर पताकीजिएके उनमें क्या अन्तरहै तथा भाषा पर उसकाक्या प्रभाव पड़ रहा है।

Answers

Answered by shishir303
0

“एक दिन राम जंगल पहुँचा तब उसने नदी के पास बहुत से पशु देखे। वह थोड़ी दूर चला ही था के शेर भी दिखाई दिया। वह डर गया। उसने चतुराई से काम लिया। वह पेड़ पर चढ़ गया। थोड़ी देर में कुछ व्यक्ति हथियार लेकर आते दिखाई दिए।

उपर्युक्त गद्यांश में सर्वनाम शब्द हटाकर संज्ञा शब्द प्रयुक्त करने पर गद्यांश इस प्रकार होगा...

“एक दिन राम जंगल पहुँचा तब राम ने नदी के पास बहुत से पशु देखे। राम थोड़ी दूर चला ही था कि शेर भी दिखाई दिया। राम डर गया। राम ने चतुराई से काम लिया। राम पेड़ पर चढ़ गया। थोड़ी देर में कुछ व्यक्ति हथियार लेकर आते दिखाई दिए।

इस गद्यांश में सर्वनाम के स्थान पर संज्ञा शब्द प्रयुक्त करने पर गद्यांश के अर्थ और उद्देश्य पर कोई विशेष प्रभाव तो नही पड़ा लेकिन गद्यांश में सर्वनाम शब्दों का प्रयुक्त करना व्याकरणीय दृष्टि से ठीक रहता है। हर जगह संज्ञा शब्द का प्रयोग करना भाषायी दृष्टि से थोडा अटपटा सा लगता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions