Hindi, asked by deepakrd1990, 1 year ago

एकवचन-बहुवचन की अनुचित जोड़ी पहचानिए।
1) पाठशाला-पाठशालाएँ
2)डिबिया-डिबियाँ
3)लड़का-लड़के
4)नेता-नेते

Answers

Answered by siddharth4111
4

Answer:

पाठशाला - पाठशालाएँ ।

Explanation:

hope this is helpful to you

please... please...mark .. me.

as.. brainliest...

follow...me...

Answered by franktheruler
0

एकवचन-बहुवचन की अनुचित जोड़ी है नेता - नेते

विकल्प ( 4)

  • सही विकल्प है नेता - नेते क्योंकि नेता एकवचन है तथा नेता का बहुवचन भी नेता ही होता है अतः नेता-नेते यह अनुचित जोड़ी है।
  • विकल्प ( 1) गलत विकल्प है क्योंकि पाठशाला जा बहुवचन पाठशालाएं होता है, यह उचित जोड़ी है।
  • डिबिया एक वचन है तथा डिबियाँ बहु वचन है , डिबिया-डिबियाँ यह उचित जोड़ी है।
  • लड़का एकवचन है व लड़के बहुवचन है , लड़का-लड़के यह उचित जोड़ी है।
  • वचन वे शब्द होते है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के संख्या में एक या अनेक होने की जानकारी देते है।
  • वचन दो प्रकार के होते है , एकवचन तथा बहुवचन।
  • एकवचन के उदाहरण : लड़का, कुर्सी, तकिया, पंखा, झूला आदि।
  • अनेकवचन या बहुवचन के उदाहरण : लड़कियां, कुर्सियां, रस्सियां, पगड़ियां, लड़के, पंखे आदि।

#SPJ2

Similar questions