एकवचन का प्रयोग बहुवचन के रूप में कब किया जाता है ?
Answers
Answered by
5
सवाल:
एकवचन का प्रयोग बहुवचन के रूप में कब किया जाता है ?
उत्तर:
शब्द के जिस रूप से एक ही वस्तु का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-लड़का, गाय, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी बंदर, मोर आदि। शब्द के जिस रूप से अनेकता का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे-लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।
I hope it helped you
parameshwari
brainliest please
karanbiwal320:
Hi
Answered by
1
Explanation:
बहुवचन के स्थान पर एकवचन का प्रयोग
(1) मित्र, तुम कब आए। (2) क्या तुमने खाना खा लिया। (1) सैनिक दल शत्रु का दमन कर रहा है। (2) स्त्री जाति संघर्ष कर रही है।
Similar questions