Economy, asked by tpiyush37u, 9 months ago

एकवचन के रूप में सांख्यिकी का क्या अर्थ है​

Answers

Answered by bhumikaharshwardhan
14

Answer:

एकवचन में सांख्यिकी का आशय सांख्यिकी विज्ञान से लगाया जाता है जबकि बहुवचन से इसका आशय समंकों से लगाया जाता है। ... सांख्यिकीय विधियों की सहायता से समंक संकलित किये जाते हैं तथा उन्हें उचित रूप में प्रस्तुत करके तुलनात्मक एवं समझने योग्य बनाया जाता है। इससे उचित निष्कर्ष निकालने में सहायता मिलती है l

Explanation:

i help you to

plz mark me brain list

Answered by amikkr
0

सांख्यिकी की परिभाषा

सांख्यिकी का अर्थ उस विज्ञान या उस कला से है, जिसमें किसी भी अनुसंधान के क्षेत्र से संबंधित और विविध कारणों से प्रभावित सामूहिक संख्यात्मक तत्वों के संग्रहण प्रस्तुतीकरण विश्लेषण विवेचन की विधियों का अध्ययन किया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप एक निष्कर्ष प्राप्त होता है।

सांख्यिकी को निम्नलिखित दो रूपों में परिभाषित किया गया है:-

  • एकवचन - एकवचन के रूप में विद्वानों ने सांख्यिकी के रूप में परिभाषित निम्न प्रकार से किया है।एकवचन में सांख्यिकी का आशय सांख्यिकी विज्ञान से लगाया जाता है जबकि बहुवचन से इसका आशय समंकों से लगाया जाता है। सांख्यिकी वह विज्ञान है जो किसी विषय पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से संग्रह किये गए आँकड़ों के संग्रहण, वर्गीकरण, प्रस्तुतीकरण, तुलना तथा निर्वचन की रीतियों से सम्बन्धित है।
  • बहुवचन - बहुवचन के रूप में सांख्यिकी शब्द का अर्थ किसी भी प्रकार के आंकड़ों से हैं, जो किसी भी क्षेत्र से संबंधित हो सकते हैं जैसे- क़ृषि , जनसंख्या आदि।

#SPJ2

Similar questions