Hindi, asked by sidharthhari72, 7 months ago

एलिफेंट हिंदी पर 10 अंक​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

.......Elephant......

Answered by manohithreddy
1

हाथी बुद्धिमान पशु है और सीखने की अच्छी क्षमता रखता है। इसे आवश्यकता के अनुसार सर्कस के लिए आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है। यह लकड़ियों के भारी वजन को बहुत ही आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकता है। हाथी सर्कस और अन्य स्थानों पर बच्चों के सबसे पसंदीदा जानवरों में से एक है। एक प्रशिक्षित हाथी बहुत से कार्य कर सकता है जैसे सर्कस में रुचिकर गतिविधियों का प्रदर्शन करना, कर्तब करना आदि। हालांकि कभी-कभी हाथी गुस्सैल भी होता है, जो मनुष्यों के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह गुस्से में चीजो को तहस-नहस करने के साथ ही लोगों की जान भी ले सकता है। यह बहुत ही लाभदायक जीव है, क्योंकि इसकी मृत्यु के बाद इसके दाँतों, खाल (त्वचा), हड्डियों आदि के प्रयोग से महँगी कलात्मक वस्तुएं तथा दवाईयां बनाई जा सकती है।

Similar questions