एलुमिनियम का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
Answers
एलुमिनियम का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास इस प्रकार होगा...
एलुमिनियम ➲ 1s2, 2s2 2p6, 3s2 3p1
✎... एलुमिनियम एक ऐसा रसायनिक तत्व है, जो धातु रूप में पाया जाता है। एलुमिनियम का परमाणु भार 26.98 होता है। एलुमिनियम को “Al” प्रतीक चिन्ह से प्रदर्शित किया जाता है।
पृथ्वी पर एलुमिनियम स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता। यह संयुक्त अवस्था में धातु के विभिन्न अयस्कों के रूप में पाया जाता है। एलुमिनियम के यौगिकों के माध्यम से एलुमिनियम जादू प्राप्त की जाती है। एलुमिनियम ऊष्मा सुचालक होती है. इसके लिए इसका उपयोग खाना पकाने के बर्तन आदि बनाने में बहुतायत से किया जाता है। एलुमिनियम पृथ्वी की भूपर्पटी में सबसे अधिक पाई जाने वाली धातु है और पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन तथा सिलिकॉन के बाद सबसे अधिक पाए जाने वाला तत्व है
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
alyuminiyam ka sahi Electronic vinyas kya hai