Social Sciences, asked by anilr8073, 4 months ago

एलोरा की गुफा के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर की प्रमुख विशेषता लिखिए।​

Answers

Answered by deepakdubey1501
110

Answer:

एलोरा की गुफाओं में स्थित है कैलाश मंदिर, जो दुनिया भर में एक ही पत्‍थर की शिला से बनी हुई सबसे बड़ी मूर्ति है. इस विशालकाय मंदिर को तैयार करने में करीब 150 साल लगे और करीब 7000 मजदूरों ने लगातार इस पर काम किया.

Answered by Rameshjangid
0

एलोरा की गुफा का प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर भारतीय वास्तु और तक्षण कला का अद्भुत उदाहरण है, जो इसकी मुख्य विशेषता हैं ।

कैलाश मन्दिर की अन्य विशेषताए : -

  • यह मन्दिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित हैं ।
  • कैलाश मन्दिर एलोरा की 16वीं गुफा में स्थित हैं, जो सबसे शानदार कलाकृति मानी जाती हैं ।
  • कैलाश मंदिर एक ही चट्टान को काटकर बनाई गई हैं। जो एक बहु-मंज़िला मंदिर जैसी दिखाई देती है l
  • कैलाश मन्दिर के आंगन में दो विजय स्तंभ देखने को मिलते हैं ।
  • मन्दिर की दीवारों को कुछ तराशे गए पैनलों की सहायता से सजाया गया है ।
  • इस मंदिर के आंगन में दो विशालकाय हाथियाें की मूर्तियां भी देखने को मिलते हैं ।
  • इस मंदिर में प्रवेश द्वार, मण्डप और विमान भी बनाए गए है ।

For more questions

https://brainly.in/question/16398135

https://brainly.in/question/26458246

#SPJ3

Similar questions