Environmental Sciences, asked by sarvadnypatil185, 2 months ago

एलोवेरा के अंगों में हुए हैं अनुकूलन​

Answers

Answered by gauravkeer05
0

Explanation:

एलोवेरा है अनुकूल सेहत के लिए बहुत अनुकूल है अंकुल अंकुल बहुत अच्छा है उसको लगाकर खा भी सकते हैं उससे ना चेहरा अच्छा हो जाता है बहुत अच्छा एलोवेरा हमारे घर पर भी भरा है

Answered by xXMrAkduXx
4

 \large\green{\textsf{✩ Verified Answer ✓ }}

घृत कुमारी या अलोवेरा/एलोवेरा, जिसे क्वारगंदल या ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है, एक औषधीय पौधे के रूप में विख्यात है। इसकी उत्पत्ति संभवतः उत्तरी अफ्रीका में हुई है। यह प्रजाति विश्व के अन्य स्थानों पर स्वाभाविक रूप से नहीं पायी जाती पर इसके निकट संबंधी अलो उत्तरी अफ्रीका में पाये जाते हैं। इसे सभी सभ्यताओं ने एक औषधीय पौधे के रूप में मान्यता दी है और इस प्रजाति के पौधों का इस्तेमाल पहली शताब्दी ईसवी से औषधि के रूप में किया जा रहा है। इसका उल्लेख आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथों में मिलता है। इसके अतिरिक्त इसका उल्लेख नए करार (न्यू टेस्टामेंट) में किया है लेकिन, यह स्पष्ट नहीं है कि बाइबल में वर्णित अलो और अलो वेरा में कोई संबंध है।

 \bf\pink{\textsf{Answered By MrAkdu}}

Similar questions