English, asked by shahnawaz993, 1 year ago

electric miter jal jane ka aawedan

Answers

Answered by vishwasslacek
1

1.Answer:

सेवा में,

मुख्य अभियंता

मध्यांचल विद्युत विभाग ,

विकासनगर ,लखनऊ - ७५

विषय: बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन।

महोदय ,

मैं रजनीश कुमार ,विकासनगर मोहल्ले का निवासी हूँ .मैं आपका ध्यान मेरे घर में अचानक बढ़े हुए बिल की तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ .मेरे विद्युत मीटर का नंबर ७८९४२४३ है जो कि घर के कार्यों के लिए दिया गया है .यह मीटर मध्यांचल विद्युत् विभाग द्वारा सन २००० में लगाया गया था .आज से १८ साल पहले मीटर लगाये जाने के कारण यह मीटर काफी पुराना हो गया है .प्रत्येक महीने २४ तारीख को विद्युत् विभाग द्वारा मीटर की रीडिंग की जाती है .हर महीने मेरा बिल १००० रुपये के लगभग आता है .मुझे प्रतीत होता है कि मेरे घर का बिजली का मीटर ठीक से काम नहीं कर रहा है। पिछले ६ महीनों से हमारा बिजली का बिल बहुत बढ़ गया है। यह बिजली का मीटर बहुत पुराना है, संभव है कि उसकी बिजली मापने की क्षमता कम हो गयी हो। इसलिए अब मैं इसे बदलना चाहता हूँ।

अतः महोदय आपसे निवेदन हैं कि मेरा घर का बिजली मीटर बदल दें और उसकी जगह एक नया मीटर प्रदान करें ,जिससे सही बिजली माप का कार्य हो सके .आप बिजली मीटर जल्द से जल्द मेरे घर में लगवाने की कार्यवाही करें.

सधन्यवाद,

भवदीय

रजनीश सिंह

१२५,विकासनगर,

लखनऊ - ७५

दिनांकः २९/०५/२०१८

2 .Explanation:

‌‌‌सेवा मे

मुख्य अभियंता

राजस्थान विधुत विभाग

चूरू 331021

‌‌‌विषय . खराब मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र

‌‌‌मोहदय

मेरा नाम अजय सिंह और मे चूरू शहर और वार्ड नम्बर 9 मौहल्ला कालेरा बास का रहने वाला हूं । पीछले महिने मेरे घर का बिजली मीटर खराब हो गया है। बिजली मीटर का नम्बर xxxxx है। यह बिजली मीटर सन 2018 के अंदर लगाया गया था।‌‌‌पीछले महिनों यह बिल्कुल ठीक कंडीशन के अंदर था और बिजली बिल के अंदर भी मीटर की स्थिति को ओके बता रखा था । लेकिन इस बार आए बिजली बिल के अंदर मीटर की स्थिति को खराब दिखा रखा था। तब मैने चैक किया तो ‌‌‌पाया की मीटर रीडिंग ही नहीं दिखा रहा है / वह टूट गया है।‌‌‌मीटर खराब होने की वजह से बिजली बिल के अंदर भी बढ़ोतरी हुई है।‌‌‌‌‌‌और खराब बिजली मीटर की वजह से बिजली का खर्च सही सही पता नहीं चल पा रहा है।

अत मोहदय आपसे निवेदन है कि आप बिजली मीटर बदल दें और उसके स्थान पर एक नया मीटर प्रदान करें तो आपकी अति क्रपा होगी ।

‌‌‌भवदीय

अजय सिंह

चूरू कालेरा बास

दिनांक xxxx

Similar questions