Hindi, asked by abby2718, 1 year ago

Electronic madhyam ke prabhav k karan kitabon ki badhti apeksha kis prakar chinta janak hai

Answers

Answered by PravinRatta
5

आज का नवीन युग इलेक्ट्रॉनिक का है। इस जमाने में बहुत सी चीजों का इस्तेमाल तकनीक की मदद से हो रहा है। इसी प्रकार अब किताबों का जगह भी ये इलेक्ट्रॉनिक माध्यम ले चुके हैं।

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम आ जाने के कारण अब पहले की तुलना में किताबों का प्रचलन कम हुआ है। अब बहुत सी किताबें इन माध्यमों पर उपलब्ध है।

इसका यह असर पड़ा है कि बच्चो में किताब पढ़ने की प्रवृति कम होती जा रही है। इन माध्यमों के कारण किताबों कि अपेक्षा होने लगी हैं।

लेकिन यह तथ्य है कि किताबों का जगह वास्तव में कोई नहीं के सकता। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम तत्काल इस्तेमाल में भले ही उपयुक्त लगे लेकिन किताब की अपनी अहम भूमिका है।

Similar questions