Hindi, asked by kmluke6877, 20 days ago

Electronic media ka mahatv in hindi debate

Answers

Answered by archanajurel77
1

Answer:

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के अन्तर्गत रेडियो, टेलीविजन एवं सिनेमा आते हैं । नव इलेक्ट्रॉनिक माध्यम इण्टरनेट है । सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में सूचनाओं तक व्यक्ति की पहुंच में तेजी आने के साथ ही मीडिया के महत्व में भी वृद्धि हुई है । मीडिया से किसी-न-किसी रूप में जुड़े रहना आधुनिक मानव की आवश्यकता बनती जा रही है ।

Answered by Gaurav0916
2

Answer:

वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की समाज में भूमिका सर्वोच्च स्थान पर है  इसके अंतर्गत रेडियो टेलीविजन और सिनेमा आते हैं सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में इंटरनेट फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि की भूमिका शिखर पर पहुंच गई है सोशल मीडिया के द्वारा गलत विषय वस्तु को भी सही बता कर लोगों के जहन में बैठाया जा सकता है इससे इसकी  शक्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है

    परिभाषा ---मीडिया अर्थात जनसंचार ,यह मीडियम शब्द का बहुवचन रूप है जिसका अर्थ होता है- माध्यम !जिन साधनों का प्रयोग कर बहुत से मानव समूहों तक विचारों भावनाओं व सूचनाओं को संप्रेषित किया जाता है उन्हें हम जनसंचार माध्यम या मीडिया कहते हैं !

मीडिया लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ -इसे  लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ माना जाता है

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लाभ

 पिछले कुछ वर्षों में इसमें  काफी वृद्धि हुई है जिससे लोगों की इस के प्रति रुचि बढ़ी है इसका प्रभाव आधुनिक समाज पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है चाहे फैशन का प्रचलन हो चाहे आधुनिक गीत का प्रचार प्रसार, इन सभी में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है वर्तमान में गायिका  रानू मंडल एक उदाहरण है जिन्हें फर्श  से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने बॉलीवुड की स्टार गायिका के रूप में आसमान पर पहुंचा दिया है ,

यद्यपि  भारत में अधिकतर फिल्मों का उद्देश्य मनोरंजन के माध्यम से धन कमाना होता है किंतु पिछले कुछ वर्षों में कुछ सार्थक एवं समाज उपयोगी फिल्मों का भी निर्माण हुआ है जिन्होंने समाज को दशा व दिशा प्रदान की है और समाज सुधार में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लोगों के रहन-सहन आचार विचार बोलचाल रंग ढंग सभी में टेलीविजन एवं सिनेमा का स्पष्ट प्रभाव देखने को मिलता है !युवा वर्ग के अतिरिक्त बच्चों एवं महिलाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ता है जो उनके रहन-सहन में स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है!  यहां तक कि यह संस्कृति को भी प्रभावित करने में पूर्ण रूप से सक्षम होता है आजकल भारतीय युवा वर्गों के पश्चिमीकरण, पश्चिमी संस्कृति के प्रति उनकी रुचि इसी का प्रभाव है ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से देश के हर गतिविधि की जानकारी मिलती है साथ ही यह मनोरंजन का भी एक अच्छा साधन है यह  देश की राजनीति सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की सही तस्वीर प्रस्तुत करता है चुनाव एवं अन्य परिस्थितियों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों से अवगत कराने की जिम्मेदारी भी संचार माध्यमों  की ही होती है यह सरकार एवं जनता के मध्य सेतु का कार्य करता है ,जनता की समस्याओं को इस माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाता है विभिन्न अपराधों एवं घोटालों का भी पर्दाफाश करके देश की जनता के सामने सच्चाई से अवगत कराया जाता है ,

Explanation:

आज यह  प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन के रूप में उपलब्ध है कोई भी व्यक्ति इसके

   द्वारा अपने व्यक्तिगत विचारों को साझा कर रातों-रात सही या गलत दिशा में भी आंदोलन खड़ा कर सकता है अगर इसका सही उपयोग किया जाए तो यह देश को उन्नति की ओर अग्रसर करता है गलत दिशा में  इसका  प्रयोग या अफवाहें फैलाने से यह  समाज में जहर घोल देती है तथा समाज को सांप्रदायिक लड़ाई झगड़ों और दंगों का कारण बनती है, सरकार को इलेक्ट्रॉनिक  तथा सोशल मीडिया पर निगरानी रखकर इन्हें फ्रीहैंड कर देना चाहिए! तथा गलत दिशा में होने पर या अफवाह फैलाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए  ये जनसंचार के माध्यम  व्यक्ति के हाथ में दिए गए उसे चाकू के समान है वह चाहे तो इसका उपयोग नरसंहार में कर सकता है या भोजन बनाने में ,,यह व्यक्ति के मानसिक स्तर पर निर्भर करता है!

 जनसंचार माध्यम पर नियंत्रण करना बुद्धि पर नियंत्रण करने के समान है !किसी भी देश में जनता का मार्गदर्शन करने के लिए जनसंचार के सभी  माध्यमों को  निष्पक्ष एवं निर्भीक होना आवश्यक है।

Similar questions