elocution competition topic texting while driving
Answers
Answer:
Abcdefghijklmnopqrstuvwxyz
Answer:
(1) कोशिश करें की रात की यात्रा से बचा जाए। यदि कोई जरूरी काम हो या कोई अन्य एमरजेंसी हो तो ही निकलें।
(2) रात में यात्रा करने से पहले पूरी नींद ले लें। यदि ड्राइविंग करते समय आपकी आंख लग गई या छोटी सी झपकी भी आ गई तो आप किसी से टकरा सकते हैं और गंभीर दुर्घटना हो सकती है।
(3) किसी भी सफर के लिए जरूरी है कि आप शारीरिक रूप से उस यात्रा के लिए तैयार हों। यात्रा से पहले ऐसी कोई भी चीज ना खाएं जिससे रास्ते में आपका पेट खराब हो जाए या तबीयत खराब हो जाए। क्योंकि पता नहीं कि रात में कोई अस्पताल या डॉक्टर मिले या नहीं। यात्रा से पहले हल्का खाना खाएं, जिससे आपमें फुर्ती बनी रहेगी और आपको आलस नहीं आएगा।
(4) शराब पीकर गाड़ी चलाना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। ऐसा करके एक तरफ तो आप कानून तोड़ते हैं वहीं दूसरी तरफ आप अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते है।
(5) सफर से पहले जिस भी कार से आपको यात्रा करनी हो, उसकी पूरी जांच पड़ताल करलें। यदि ज्यादा दूरी की यात्रा पर जा रहें हैं तो बेहतर होगा कि कार को एक बार किसी मेकैनिक को दिखा लें या सर्विसिंग करवा लें। कार का हेडलैंप, टेल लाइट और इंडिकेटर इत्यादि ठीक से काम कर रहा है कि नहीं जांच लें।