Biology, asked by lalita11034, 1 year ago

एम.आर.आई. तकनीक सी.टी.स्कैन से अधिक श्रेष्ठ व निरापद क्यों है?​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

चिकित्सा विज्ञान में इसका उपयोग रेमण्ड दैमेडियन द्वारा प्रारम्भ किया गया। यह C.T. Scan से भी अधिक श्रेष्ठ तथा निरापद परीक्षण तकनीक है जिसमें मरीज को किसी भी तरह की आयनकारी विकिरणों जैसे X-किरणों से उद्भासित नहीं किया जाता है। इस विधि से अंगों या ऊतकों के अत्यधिक स्पष्ट त्रिविमीय चित्र प्राप्त होते हैं। MRI तकनीक नाभिकीय मैग्नेटिक रेजोनेन्स के सिद्धान्त पर कार्य करती है। इसमें अत्यधिक प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र तथा रेडियो तरंगों के वातावरण में उत्पन्न H परमाणुओं के केन्द्रकों के विद्युत आवेश व लघु चुम्बकीय गुणों को उपयोग में लाया जाता है।

follow me !

Answered by urmiladudi28
0

चिकित्सा विज्ञान में इसका उपयोग रेमण्ड दैमेडियन द्वारा प्रारम्भ किया गया। यह C.T. Scan से भी अधिक श्रेष्ठ तथा निरापद परीक्षण तकनीक है जिसमें मरीज को किसी भी तरह की आयनकारी विकिरणों जैसे X-किरणों से उद्भासित नहीं किया जाता है। इस विधि से अंगों या ऊतकों के अत्यधिक स्पष्ट त्रिविमीय चित्र प्राप्त होते हैं। MRI तकनीक नाभिकीय मैग्नेटिक रेजोनेन्स के सिद्धान्त पर कार्य करती है। इसमें अत्यधिक प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र तथा रेडियो तरंगों के वातावरण में उत्पन्न H परमाणुओं के केन्द्रकों के विद्युत आवेश व लघु चुम्बकीय गुणों को उपयोग में लाया जाता है।

Similar questions