Hindi, asked by vandanachouhan, 8 months ago


एम. एस. डॉस के किन्हीं पाँच आंतरिक कमॉण्डस को समझाइए​

Answers

Answered by shalini6363
0

Explanation:

follow me

Attachments:
Answered by Anonymous
0

Answer:

एम. एस. डॉस

Explanation:

एम. एस. डॉस का पूरा नाम है माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम।कंप्यूटर एक मशीन है जिसका अपना दिमाग नहीं होता मगर कंप्यूटर हमारे सभी काम आसान कर देता है।इसलिए कंप्यूटर चलाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत पड़ती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ कमांड के द्वारा काम करता है।एमएस डोस में प्रयोग होने वाली कुछ प्रमुख कमांड निम्नलिखित हैं :-

१) टाइम - टाइम कमांड टाइप करके एंटर का बटन दबाने से कंप्यूटर समय कि जानकारी देता है।

२) डेट - डेट कमांड टाइप करके एंटर का बटन दबाने से कंप्यूटर उस दिन की तारीख बताता है।

३) सी एल एस - सी एल एस कमांड लिखने और एंटर का बटन दबाने से कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखे हुए डाटा को मिटाकर स्क्रीन को साफ कर देता है।

४) कॉपी - कॉपी कमांड लिखने और एंटर बटन दबाने से फाइल कॉपी हो जाएगी।

५) टाइप - टाइप कमांड लिखने और एंटर बटन दबाने से एक पूरी फाइल की जानकारी मिल सकती है।

Similar questions