Computer Science, asked by archanaranjananetam, 8 months ago

एमएस वर्ड में कुल कितने मीनू होते हैं नाम लिखिए ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

एम एस वर्ड में कुल 9 मेनू होते हैं... जिनके नाम इस प्रकार हैं...

  1. फाइल (File)
  2. होम (Home)
  3. इंसर्ट (Insert)
  4. डिजायन (Design)
  5. पेज लेआउट (Page Layout)
  6. रेफ्रेन्स (Reference)
  7. मेलिंग (Mailing)
  8. व्यु (View)
  9. रीव्यू (Review)

व्याख्या :

एमएस वर्ड माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है। इसका इस्तेमाल अक्सर वर्ड प्रोसेसिंग के कार्य करने यानी तरह-तरह के डाक्यूमेंट्स आदि को बनाने, एडिट करने, फॉर्मेट करने, प्रिंट करने आदि में किया जाता है। यह प्रोग्राम मुख्यतः ऑफिस आदि में प्रयोग किया जाता है। यह प्रोग्राम सबसे पहले 1988 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया था। वर्तमान समय तक इसके अनेक वर्जन आ चुके हैं। इसके ताजा वर्जन में कुल 9 मेन्यू होते हैं जो जिनके माध्यम से वर्ड प्रोसेसिंग का कार्य किया जाता है।

Similar questions