emosculation क्या है
Answers
Answered by
1
Answer:
modulation एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कैरिएर सिग्नल के एक या एक से अधिक पैरामीटर्स को बदल दिया जाता है. ये पैरामीटर्स है:- amplitude, फ्रीक्वेंसी तथा फेज.
दुसरें शब्दों में कहें तो, “modulation एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कम फ्रीक्वेंसी के सिग्नलों को उच्च फ्रीक्वेंसी के सिग्नलों में बदल दिया जाता है. अर्थात् मोड्यूलेटेड कर दिया जाता है.”
इन सिग्नलों को मोड्यूलेटेड इसलिए किया जाता है क्योंकि ये low फ्रीक्वेंसी सिग्नल होते है अर्थात् इनकी उर्जा कम होती है जो ज्यादा दुरी तक नहीं पहुँच पाते है. जिससे जो सिग्नल होता है वह बीच में ही नष्ट हो जाता है. तथा reciever तक नहीं पहुँच पाता है.
मोड्यूलेशन की क्रिया मोड्यूलेटर के द्वारा की जाती
Similar questions