Hindi, asked by Sureshj5804, 1 year ago

Emotional lines mere desh ke kaam khat in Hindi 500 words

Answers

Answered by Aarshi123
0
भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ढाई आखर पत्र लेखन अभियान के तहत कराई जा रही है। यह अभियान 15 जून से 30 सितंबर तक चलेगा। इस बार की प्रतियोगिता का विषय मेरे देश के नाम खत निर्धारित किया गया है। इसमें 18 साल तक और 18 साल से ऊपर के बच्चों के लिए दो-दो श्रेणियां रखी गई है।

इन दो श्रेणियों में अंतरदेशीय पत्र 500 शब्दों व लिफाफे में 1000 शब्दों की दो उप श्रेणियां रखी गई। पत्र अंग्रेजी, हिंदी, क्षेत्रीय भाषा में मेरे देश के नाम खत विषय पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल भोपाल को साधारण डाक से भेजना होगा। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष से कम या अधिक आयु का हो, मप्र परिमंडल से हर श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: 25 हजार, 10 हजार और 5 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित पत्रों को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा।

महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक श्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार रुपए से सम्मानित किया जायेगा। पत्र लेटर बॉक्स में पोस्ट करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है।

इसके साथ पत्र को स्केन कर माई गवर्नमेंट पोर्टल पर आगामी 30 सितंबर तक भेजा जा सकता है, लेकिन डाक द्वारा प्रेषित पत्र की मूल प्रति पर 30 सितंबर तक की डाक मुहर लगी होना आवश्यक है। अधीक्षक डाकघर गुना बीएस तोमर ने सभी लोगों से मेरे देश के नाम खत लिखने के लिए इस पत्र लेखन के लिए जारी अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान से जुड़ने का आव्हान किया है।
Similar questions