English, asked by syedziya419, 6 months ago

एपीजे कलाम सिलेक्ट द वैल्यू ऑफ डिवोशन सल्फर नेशन एंड आईटी फ्रॉम हिस​

Answers

Answered by bhaktihbalwadkar
0

Answer:

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम.. जिनका एक अनोखा सिद्धांत था कि सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने ही नहीं देते. मिसाइल मैन के नाम से मशहूर अब्दुल कलाम साहब के इन विचारों से शायद ही कोई अछूता होगा. मन से शांत स्वभाव वाले एपीजे अब्दुल कलाम को दुनिया ने मिसाइल मैन की उपाधि दे दी. लेकिन उन्हें ये उपाधि आखिर कैसे मिली इसके पीछे का किस्सा बेहद रोचक है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 40 वर्षों के वैज्ञानिक जीवन में उन्होंने जो कमाल किया जिसके बाद उनके कार्य और बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास में योगदान को देखते हुए उन्हें मिसाइल मैन की उपाधि दे दी गई.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम

15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम् (तमिलनाडु) एक छोटे से गांव धनुषकोढ़ी में जन्मे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम था. अपने परिवार के सबड़े लाड़ले अब्दुल कलाम को मुश्किलों ने हमेशा जकड़े रहा. छोटी-बड़ी मुश्किलों से हमेशा जूझने वाले परिवार के इस सदस्य (एपीजे अब्दुल कलाम) को बचपन से ही अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होने लगा था. घर में बिजली नहीं होने के चलते वो ढिबरी की रोशनी में पढ़ाई करते थे.

Similar questions