Hindi, asked by anushkabhosale11, 1 year ago

एप्पल ,आई- पैड कंपनी का विज्ञापन

Answers

Answered by niraj9949
3

आईए में शायद आपको पता भी नहीं होगा. जैसे कि क्या आप जानते हैं एप्पल के किसी भी विज्ञापन में मोबाइल या टैबलेट पर हमेशा 9.41 बजा ही क्यों दिखाई देता है? अगर आपने कभी इस पर गौर नहीं किया तो अब करिए. आइए बताते हैं आपको एप्पल के कुछ ऐसे ही फैक्ट्स के बारे में.

1- एप्पल मोबाइल के विज्ञापन में हमेशा दिखता है 9.41 बजे का समय

एप्पल, स्टीव जॉब्स, एप्पल फैक्ट्स, विज्ञापन

एप्पल के मोबाइल या टैबलेट के विज्ञापन में उस पर हमेशा 9.41 बजा हुआ इसलिए दिखता है क्योंकि यही वो समय है जब 2010 में एप्पल ने अपना पहला आईपैड रिलीज किया था. खैर आपको बता दें कि जब एप्पल ने 2007 में अपना पहला फोन रिलीज किया था तो उस समय घड़ी में 9.42 बजे थे, जिसके चलते तब हर विज्ञापन में 9.42 बजे का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन 2010 के बाद हर विज्ञापन में 9.41 बजे का इस्तेमाल किया जाने लगा. एक नजर एप्पल की वेबसाइट पर डालिए, आपको ये फैक्ट वहां दिखाई दे जाएगा.

2- नए कर्मचारियों से पहले नकली प्रोजेक्ट पर कराते हैं काम

Similar questions