Hindi, asked by Gurrhythmkaur, 1 month ago

एस्से इन पंजाबी चिड़िया ka जीवन​

Answers

Answered by lohitjinaga
1

Answer:

Words ( Short Essay About Sparrow in Hindi )

गौरैया एक पक्षी है जो समान्यता एशिया व यूरोप में पाया जाता है। गौरैया का रंग हल्का भूरा व सफेद रंग का होता है।

इसकी लंबाई 14 से 16 सेंटीमीटर व ऊँचाई 4 से 7 सेंटीमीटर होती है। गौरैया एक सर्वाहारी पक्षी है, जो मुख्य रूप से छोटे बड़े कीड़े-मकोड़े,बीज ओर फल भी खा सकते हैं।

पूरे विश्व में 20 मार्च को world sparrow day मनाया जाता है। गौरैया का जीवनकाल करीब 8 से 10 वर्ष का होता है, विश्व रिकॉर्ड में एक गौरैया 23 वर्ष का है।

गौरेया 38 किलोमीटर / घण्टे की रफ्तार से उड़ती है। गोरैया भारत की दिल्ली व बिहार की राजकीय पक्षी है।

जम्मू-कश्मीर राज्य द्वारा SPARROW Portal लॉन्च किया गया है। गौरैया की संख्या में तेजी से गिरावट के कारण, यह पूरे विश्व में लुप्त की स्थिति में आ चुकी है।

Answered by kumarashutoshbasti
0

Answer:

चिड़िया अनाज, बीज ,फल ,और कीड़े मकोड़े आदि खाती है। चिड़िया को किसानों का सहायक भी कहा जाता है क्योंकि यह फसलों में लगने वाले कीड़ों को खत्म करती हैं। इसके पंख बहुत छोटे होते हैं लेकिन यहां 27 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है। वैसे तो चिड़िया पानी में नहीं रहती लेकिन जरूरत पड़ने पर यह अच्छी तैराकी भी कर सकती है।

Explanation:

brainliest my answer

Similar questions