Hindi, asked by pramanickaniruddha93, 8 months ago

esay on amphan cyclone in hindi​

Answers

Answered by jamunagovind1978
0

Answer:

soory I don't have the option to text in hindi

Answered by gunduravimudhiraj76
1

Explanation:

सुपर साइक्लोन 'अम्फान' (Amphan Cyclone) के कुछ ही देर में पश्चिम बंगाल के तट पर टकराने की संभावना है. इस दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस दौरान बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश होगी और समुद्र तट पर 4-6 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

मौसम विभाग के अनुसार यह चक्रवात उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में काफी रफ्तार में आगे बढ़ रहा है. अनुमान है कि इसकी गति अभी और बढ़ेगी. साइक्लोन अम्फान आज दोपहर तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हादिया में टकरा सकता है.

NDRF प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि ओडिशा के तटिए इलाके में हवाओं की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है. वहीं, तूफान के केंद्र में रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में हवा उतनी तेज नहीं है. ओडिशा के बालासोर और भद्रक से 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल से 3.3 लाख लोगों को तटिए इलाकों से दूर ले जाया गया है. 14 लाख से भी ज्यादा लोगों को शिफ्ट किया गया है.

आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल के दीघा तट से 95 किलोमीटर दूर है और तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है.

6 मीटर तक ऊपर उठ सकती हैं लहरें

एसएन प्रधान ने बताया कि NDRF की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. आईएमडी के अनुसार, तूफान के कारण समुद्र की लहरें तट से टकराते वक्त 4-6 मीटर ऊपर उठ सकती हैं और भूमि क्षेत्र में प्रवेश कर सकती हैं. एनडीआरएफ की टीमें तूफान से नुकसान को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर रही है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 41 टीमें तैनात हैं.

चक्रवाती तूफान ओडिशा के पारादीप तट के पास पहुंचने वाला है. सुबह 8:30 बजे यह मात्र पारादीप टत से 120 किलोमीटर दूर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था. यह सुंदरवन के पास है. हवा की रफ्तार अभी भी बना हुआ है. पारादीप तट पर हवा 102 की रफ्तार से बह रही है. मौसम विभाग ने दोपहर तक इसके तट से टकराने की संभावना जताई है.

तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा में 1704 कैम्प बनाए गए हैं. साथ ही 1,19,075 लोगों को तटिए इलाके से दूर ले जाया गया है.

ओडिशा में समुद्र में हलचल

Amphan Tracker: 150 KMPH की रफ्तार-मुश्किलें अपार, देखें कैसे बढ़ रहा अम्फान

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात की रफ्तार काफी से बढ़ रही है. चक्रवात अम्फान अपने केंद्र में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.

कैम्प्स के अलावा ओडिशा में 2000 से ज्यादा मकान तैयार हैं, जिनमें जरूरत पड़ने पर तटवर्ती इलाके के लोगों को रखा जाना है. इससे पहले ही यहां मछुआरों और समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों को वहां से हटा लिया गया है.

ओडिशा में सुबह के करीब 4:30 बजे ही कुछ हिस्सों में 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. तटिए इलाके के लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है. राज्य सरकार के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही एनडीआरएफ की कई टीमें वहां तैनात की गई हैं.

ओडिशा के भद्रक में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में करीब 2:30 बजे के आसपास चक्रवात ओडिशा के तट से टकराएगा.

ओडिशा में चक्रवात अम्फान का उफान (तस्वीर- PTI)

बालासोर के चांदीपुर में तेज हवाएं बढ़ चली हैं. तट पर हलचल दिखने लगी है. अम्फान ओडिशा समेत तट से सटे 8 राज्यों में तबाही मचा सकता है. इसके मद्दे नजर बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि तूफान से एक भी व्यक्ति की जान न जाए, इसकी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- अम्फान ने पकड़ी रफ्तार, बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश

वहीं, सुपर साइक्लोन अम्फान का असर मॉनसून पर भी पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून आने में कुछ समय की देरी हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पहले मॉनसून के 1 जून तक आने की संभावना थी लेकिन अब अम्फान साइक्लोन की वजह से कुछ दिनों और लग सकते हैं. वहीं, केरल में भी मॉनसून के देर से पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि केरल में इस बार मॉनसून देर से पहुंचेगा. मौसम विभाग ने बताया कि केरल में इस साल मॉनसून पांच जून तक आ सकता है.

पिछले साल अंडमान-निकोबार में मॉनसून अपनी तय तारीख से दो दिन पहले 18 मई को आ गया था लेकिन गति धीमी पड़ने से केरल में कुछ देर से पहुंचा था, जबकि पूरे देश में मॉनसून की शुरुआत 19 जुलाई को हुई थी. विभाग के मुताबिक इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा.

RECOMMENDED

PUBLICATIONS:

Business Today

Cosmopolitan

India Today - Hindi

India Today

Mail Today

Money Today

Reader's Digest

Time

TELEVISION:

Aaj Tak

Delhi Aaj Tak

India Today TV

Tez

RADIO:

Ishq FM

EDUCATION:

India Today Education

Vasant Valley

Best Colleges India 2018

Best Universities India 2018

ONLINE SHOPPING:

EVENTS:

Agenda Aajtak

India Today Conclave

Robb Report India 2018

Sahitya Aaj Tak

The Red Lab

PRINTING:

Thomson Press

WELFARE

Care Today

MUSIC:

Music Today

SYNDICATIONS:

India content

Headlines Today

DISTRIBUTION:

Rate Card

USEFUL LINKS :

Partners

Press Release

Sitemap

News

Newsletter

Privacy Policy

Copyright © 2020 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today

Similar questions