Hindi, asked by ShahnawazAhmed, 1 year ago

Essay - 21 sadi ka bharat

Answers

Answered by poorvika550
3

वीं सदी का क्षारत पर निबन्ध | Essay on 21st Century’s India in Hindi!

भारत दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा देश तथा एशिया के महान राष्ट्रों में से एक है । स्वतन्त्रता प्राप्ति के चार दशकों के बाद भी इस विशाल देश की अधिकांश जनता अशिक्षित है । यहां पर धर्मान्धता और अंधविश्वास का बोलबाला है जो सामाजिक प्रगति में बाधक बना हुआ है ।

कर्म ही वस्तुत: आज प्रगति की गारन्टी है । इसीलिए युवा वर्ग ने कर्म की डोर को पकड़ कर राष्ट्र को उन्नत करने का संकल्प उठाया है । तभी हम इक्कीसवीं सदी में प्रगतिशील राष्ट्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेंगे ।

इक्कीसवीं सदी के आगमन में अभी एक दशक शेष है । इस बीच देश क्या करवट ले, इसका अनुमान लगाना असम्भव है । कर्मठ जननायक ने देश की बागडोर संभाली है । भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है । नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है । फिर देशवासी इन दो प्रकार की विचारधाराओं में विभजित हैं – 1.

ADVERTISEMENTS:

निराशावादी विचारधारा और 2. आशावादी विचारधारा । निराशावादीयों का कथन है कि भारत 21वीं सदी में अपना अस्तित्व खो देगा । सभी राज्य देश बन जायेंगे । बेकारी विकराल रूप धारण कर लेगी और सर्वत्र भ्रष्टाचार की तुती बोलेगी । शत्रु राष्ट्रों के अलावा भारत को सबसे बड़ा खतरा षड्‌यंत्रकारी शक्तियों से होगा । साम्प्रदायिकता खुलकर होली खेलेगी । धूर्त एवं भ्रष्ट राजनीतिज्ञों का बोलबाला रहेगा । कानून और व्यवस्था ताक पर रख दी जाएगी ।

Similar questions