essay about आदर्श शिक्षक in 120 words
Answers
आदर्श शिक्षक
हम सब के जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। इस शिक्षा को सही रास्ता एक आदर्श अध्यापक ही सकता है। आदर्श अध्यापक का आलकन उसके चरित्र और शैक्षणिक क्षमता से किया जाता है। एक अध्यापक के बिना विद्यार्थी का जीवन अधूरा है।
आदर्श अध्यापक देश में व्यापत अशिक्षामयी अँधेरे को दूर करने में सहायक होता है । ऐसे अध्यापक अपने सिद्दांतों से दूसरों के लिए एक मशाल कायम करते है । आदर्श अध्यापक का उत्तम उधारण चाणक्य है जो चन्द्र गुप्त मौर्य के गुरु थे ।
आज के समय में हमारा समाज और वातावरण बुराइयों से भर गया है और ऐसे समाज में आदर्श अध्यापक का होना बहुत आवयश्क है । आज के छात्र असभ्य हो गए है उनमे पढ़ने की लगन कम हो गई है और वो गलत कामो की तरफ आकर्षक होते जा रहे है और पैसो के पीछे भागते जा रहे है । ऐसे में एक आदर्श अध्यापक ही है जो ऐसी असभ्यता को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाते है और पूरा योगदान देते है।
हर छात्र में एक आदर्श अध्यापक होता है सही दिशा में जाने का रास्ता बताते है। एक आदर्ष शिक्षक किसी भी समाज व राष्ट् की अनमोल संपत्ति होता है।
if this helps you then please mark me as brainliest and follow me