Hindi, asked by rajeshbhanushali, 1 year ago

Essay clean india green india developed india my dream india in hindi

Answers

Answered by Dimpullilly
15
स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जो भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को आरंभ किया गया । इस अभियान का उद्देश्य भारत के सभी शहरों और गाओं को साफ़ सुथरा करना है ।



ये अभियान प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा महात्मा गांधी के १४५ वे जनम दिवस पे शुरू किया गया ।
मोदी ने Clean India Mission अभियान का प्रचार करने के लिए 11 लोगों को चुना:



सचिन तेंडुलकरप्रियंका चोपड़ाअनिल अंबानीबाबा रामदेवसलमान खानशशि थरूरतारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीममृदुला सिन्हाकमल हसनविराट कोहलीमहेन्द्र सिंह धोनीईआर. दिलकेश्वर कुमार

महात्मा गांधी को स्वच्छ देश बनाने का सपना था इसलिए उन्होंने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। इस मिशन को २०१९ तक पूरा करने का अनुमान लगया है जो की गांधी जी की (150th) १५० वीं जयंती होगी ।

इस अभियान में शौचालयों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, गलियों व सड़कों की सफाई, देश के बुनियादी ढांचे को बदलना आदि शामिल है। इस मिशन के उद्धघाटन पे लगभग ३० लाख स्कूल और कॉलेज के छात्रों और सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने खुद सड़क साफ़ कर के की । मोदी जी ने नौ बड़ी हस्तियों के नाम घोषित किये जिन्हे लोगो को इस अभियान के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई ।

इस अभियान के माध्यम से भारत सरकार वेस्ट मैनेजमेंट (Waste Management) तकनीकों को बढ़ाने के द्वारा स्वच्छता की समस्याओं का समाधान करेगी। स्वच्छ भारत आंदोलन पूरी तरह से देश की आर्थिक ताकत के साथ जुड़ा हुआ है।

Swachh Bharat Pledge

महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मॉं भारती को आजाद कराया ।
अब हमारा कतव्र् य है क गंदगी को दरू करके भारत माता की सेवा करें ।
मैंशपथ लेता हूं िक मैंःवयं ःवच्छता के ूित सजग रहूंगा और उसके िलए
समय दंगा
ू ।
हर वष 100 र् घटं े यानी हर सप्ताह 2 घटं े ौमदान करके ःवच्छता के इस
संकल्प को चिरताथर् करूंगा ।
मैंन गंदगी करूंगा न िकसी और को करने दंगा
ू ।
सबसे पहले मैंःवयं से, मेरे पिरवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे
कायःर् थल से शुरुआत करुंगा ।
मैंयह मानता हूं िक दिनया

के जो भी देश ःवच्छ िदखते हैंउसका कारण यह
है िक वहां के नागिरक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।
इस िवचार के साथ मैंगांव-गांव और गली-गली ःवच्छ भारत िमशन का ूचार
करुंगा ।
मैंआज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यिक्तयों से भी करवाऊंगा ।
वे भी मेरी तरह ःवच्छता के िलए 100 घटं े दें, इसके िलए ूयास करुंगा ।
मुझे मालूम है िक ःवच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत
देश को ःवच्छ बनाने में मदद करेगा 

Answered by muskan55794
22
hii here's ur answer
स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने के लिए 5 वर्ष (2 अक्टूबर 2019) तक की अवधि निश्चित किए गई है| इस अभियान पर लगभग दो लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है| इसके अंतर्गत 4041 शहरों को सम्मिलित किया जाएगा| इस अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय 1 लाख 34 हजार करोड़ और केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय 62 हजार करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे|

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने क्लीन इंडिया कैंपेन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को सालाना 20 लाख रुपए देने की घोषणा की| यह अभियान अभी प्रारंभिक चरण में ही है लेकिन सरकारी प्रयासों से यह आभास हो रहा है कि सरकार इस अभियान को निर्धारित समयअवधि में पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है| इस अभियान के प्रति जनसाधारण को जागरुक करने के लिए सरकार समाचार पत्रों, विज्ञापनों आदि के अतिरिक्त सोशल मीडिया का भी उपयोग कर रही है|

क्लीन इंडिया नाम से एक नई वेबसाइट की भी शुरुआत की गई है और फेसबुक जैसे प्रसिद्ध नेटवर्किंग साइट के माध्यम से भी लोगों को इस से जोड़ा जा रहा है ट्विटर पर भी माइक्रो इन इंडिया के नाम से एक ट्विटर हैंडल का अकाउंट का भी शुभारंभ किया गया है| प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने सभी से अपील की है कि लोग पहले गंदी जगह की फोटो सोशल नेटवर्क साइट पर अपलोड करें और फिर उस स्थान को साफ करके उसकी वीडियो तथा फोटो भी अपलोड करें इस अभियान में प्रधानमंत्री जी ने मशहूर हस्तियों को भी शामिल किया है उन्होंने इसके लिए 9 लोगों को नॉमिनेट भी किया है|

hope it help u
Similar questions