Hindi, asked by adityakp951951, 12 days ago

essay एक हवाई यात्रा का वर्णन or एक हवाई यात्रा का वर्णन in 60 -80 words in 60 -80 words​

Answers

Answered by YuvrajRasheel
0

Answer:

प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटो साभार: यूट्यूब वीडियो)

सफलता एक विचित्र चीज है. यह उद्यमशीलता की एक लंबे और संघर्ष से भरे सफर का बस एक लम्हा है. यह सचिन तेंदुलकर का 99 शतकों के बाद बनाया गया सौवां शतक है. 99 शतक इससे बाहर हैं.

यह थॉमस एडिसन और उनके सहयोगियों का प्रसिद्ध चमकदार बल्ब है. जगमगाहट के इस क्षण के आने से पहले सही सामग्री की तलाश में 6,000 से ज्यादा बार की गई कोशिशें याद नहीं की जातीं.

कामयाबी, धैर्य की मोमबत्ती की क्षणिक चमक है, जिसके बाद वह स्थिर होकर जलती रहती है और आहिस्ता-आहिस्ता रोशनी बिखेरती रहती है. उस क्षण के बाद मोमबत्ती की लौ को बुझा देना चमक के लिए तो अच्छा हो सकता है, लेकिन यह मोमबत्ती के साथ नाइंसाफी होगी.

मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह का यह कहना कि भारतीय इंजीनियरों को उस भारतीय की कहानी पढ़ाई जानी चाहिए, जिसने राइट बंधुओं से आठ साल पहले हवाई जहाज उड़ाने का कारनामा कर दिखाया था, वास्तव में उस मोमबत्ती को ही बुझाने की कोशिश करने की तरह है.

भारतीय श्रेष्ठता की चाहत ने उनकी आंखों पर इस तरह पट्टी बांध दी है कि एक भारतीय द्वारा 1895 ईस्वी में हवाई जहाज उड़ाने की बात पर उनका टेप रिकॉर्डर अटक गया है जबकि मुमकिन है कि ऐसी किसी घटना का कोई अस्तित्व ही न हो.

वे इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं कि ऐसी किसी घटना की बुनियाद में काफी मेहनत लगी होनी चाहिए. साथ ही ऐसी सफलता अपने साथ शाबाशियां भी लेकर आती हैं.

Similar questions