Hindi, asked by 43topsiaroadsouthkol, 1 month ago

essay hain madad kijiye friends​

Attachments:

Answers

Answered by adityac1344
1

Answer:

di Grammar

आपके विद्यालय का सबसे अच्छा छात्र (The Best Boy Of Your School)

Generic placeholder image

आपके विद्यालय का सबसे अच्छा छात्र

परिचय

कुछ गुण हैं जिनके चलते मनुष्य लोकप्रिय बनता है। उसके कार्य को सभी पसंद करते हैं। वह किसी की हानि नहीं करता, वरन आवश्यकतानुसार भलाई करता है। इसी प्रकार का एक छात्र मेरे विद्यालय में है। उसका नाम रमेश कुमार है। वह दसवें वर्ग में पढ़ता है और मेरे गाँव में रहता है। वह मेरा मित्र है। उसके पिता वकील है। वह न तो बहुत धनी है, न बहुत गरीब। उसका परिधान सादा, परंतु बहुत स्वच्छ रहता है।

उसका सामान्य वेश

रमेश कुमार मध्यम कद का एक सुंदर लड़का है। वह सफेद कमीज और पायजामा पहनकर विद्यालय आता है। बहुधा वह धोती और कुरता पहना करता है। उसका चेहरा भद्र और प्रिय दीख पड़ता है। उसका बाल सुनहला और घुँघराला है। वह जीवन और जोश से भरा रहता है। वह बड़ा ही स्वस्थ है।

उसके कार्य

रमेश कुमार सबसे पहले विद्यालय आता है और सबसे अंत में जाता है। वह कभी भी देर नहीं करता और शायद ही अनुपस्थित होता है। अपना पाठ तथा गृह-कार्य करने में वह बहुत नियमित है। यही कारण है कि अपनी समयनिष्ठता एवं नियमितता के लिए वह प्रतिवर्ष पुरस्कृत होता है। अपने वर्ग में वह कभी भी द्वितीय नहीं हुआ है। अपने अवकाशकाल को वह या तो कुछ अच्छी पुस्तकों को पढ़ने में व्यतीत करता है या छोटे छात्रों की सहायता करने में। वह नियमित रूप से क्रीड़ा-क्षेत्र में जाया करता है और एक अच्छा खिलाड़ी भी है। वह वाद-विवाद में तथा विद्यालय के अन्य पाठ्येतर कार्यों में भाग लेता है।

विद्यालय-वाद-विवाद-समिति का वह मंत्री है और विद्यालय पंचायत का सदस्य है। समाज-सेवा के लिए उसमें लगन है। अतः विद्यालय के भीतर और बाहर वह सामाजिक कार्यकर्ताओं की अगली पंक्ति में पाया जाता है। रविवार तथा अपनी अन्य छुट्टियों का कुछ अंश वह ग्रामीणों से मिलने और गाँव की सफाई तथा उसकी उत्रति से संबद्ध कार्य करने में लगाता है। उसकी आदतें सीधी-सादी और चाल-चलन विनीत है। वह जो कहता है, करता है। वह एक अच्छा मित्र भी है। उसमें बड़ों के लिए सम्मान और छोटों के लिए प्रेम है। संक्षेप में, एक नेक छात्र के सभी गुण उसे प्राप्त हैं।

उसकी लोकप्रियता के कारण

जैसा कि ऊपर कहा गया है, रमेश कुमार समयनिष्ठ, नियमित तथा सुशील है। अपनी ईमानदारी, सचाई और मधुर स्वभाव के कारण वह सबका प्रियपात्र बन गया है। वह किसी को मौका ही नहीं देता कि उसके खिलाफ थोड़ी भी शिकायत का कारण पा सके। हर कोई उसे एक अच्छे मित्र और सहानुभूतिशील साथी के रूप में ही पाएगा। यही कारण है कि विद्यालय में वह अत्यधिक प्रिय छात्र है। मैं उसे अत्यधिक पसंद करता हूँ। वह मेरे घर के निकट रहता है और मेरे लिए हर समय एक अच्छा मित्र है।

Answered by ankitasharma50688
0

Answer:

is council aapko Book mein milega

Similar questions