Hindi, asked by InkMonster, 1 day ago

Essay If my house was on mars in hindi

Answers

Answered by kavitaryadav12
1

Answer:

यदि मेरा घर मंगल ग्रह पर होता तो इसका मतलब होता कि मंगल ग्रह पर जीवन का अस्तित्व है। ऐसे में मैं पूरे मंगल ग्रह की सैर करती वहां मौजूद पेड़ पौधे, नदी, तालाब, पशु, पक्षी, जंगल, पहाड़ आदि के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करती जितना संभव होता उतना भ्रमण कर मैं मंगल ग्रह के बारे में उपयोगी जानकारी इकट्ठा करती और उसे अन्य ग्रह जैसे कि पृथ्वी पर रहने वाले लोगों को अपने मित्रों से साझा करती इसे दोनों ग्रहों के निवासियों को एक दूसरों के ग्रहों के बारे में अच्छी बुरी सभी जानकारियां मिलती है इससे दोनों ग्रह वासियों को लाभ होता।

Explanation:

Hope this helps you

Similar questions