English, asked by HeraRashid3506, 8 months ago

Essay in gandgi mukt Mera goan

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

30

sankalpmahi122

Expert

126 answers

5.5K people helped

Answer:

भारत गाँवो का देश है अगर गाँवो को भारत की आत्मा कहीं जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि आज भी भारत की जनसंख्या का लगभग 65% हिस्सा गाँवो में ही निवास करता है. गांव भारत के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं क्योंकि गांव में ही हर प्रकार की फसलों का उत्पादन होता है और वही से शहरों में सप्लाई किया जाता है

इसलिए कहीं ना कहीं शहर गांव पर ही निर्भर हैं अगर भारत में गांव नहीं होगे तो खाने-पीने के लाले पड़ सकते है गांव के लोग बहुत ही खुशमिजाज और मिलनसार होते है. गांव के लोग जल्दी सो जाते हैं और सुबह जल्दी उठते है और शहरी लोगों की तुलना में बहुत ज्यादा परिश्रम करते है. गाँवो के ज्यादातर लोग कृषि कार्य ही करते हैंऔर अपनी आजीविका भी इसी से चलाते है. यहां पर प्रत्येक घर में पशु पालन किया जाता है. गांव के कुछ लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए पशुपालन के अलावा मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, कुटीर उद्योग आदि पर निर्भर होते है.

accha to hum chalte h

Follow krdijiye logo k dil bhar dijiye

Similar questions