Math, asked by tanmoybabu199, 2 months ago

Essay in hindi how we spend our summer vacation in covid-19 ​

Answers

Answered by kumaraman37339
2

Answer:

एक विद्यार्थी एक वर्ष मेहनत करता है। जब भी वह बोर हो जाता हैं छुट्टियों की कामना करता है। वह मनोरंजन चाहता है। गर्मी की छुट्टियां उसे बहुत आनंद देती हैं। कुछ बच्चे डन छुट्टियों में अपने रिश्तेदारों के घर जाते हैं। कुछ पहाड़ी इलाकों में जाने का प्रोग्राम बनाते हैं। पिछली गर्मियों में मैं कई स्थानों पर घूमने गया।

मेरे अंकल नई दिल्ली में रहते हैं। मैंने अपनी छुट्टियां उनके साथ बिताने का फैसला किया। उनके बच्चे भी इन दिनों खाली थे। मैं शताब्दी एक्सप्रेस में दिल्ली पहँचा। मेरे भाईबहन स्टेशन पर लेने आए हुए थे। वे अपनी कार में मुझे घर लेकर गए। मेरे अंकल व आंटी मुझे देख कर बहुत खुश हुए। उन्होंने मुझे मेरे माथे पर चूमा। उनके साथ मेरा समय बहत अच्छा बीता। उन्होंने मुझे लाल किला, जामा मस्जिद तथा राष्ट्रपति भवन दिखाया। एक दिन हमने आगरा जाने का भी फैसला किया।

Step-by-step explanation:

Hope it helps.Please mark me brainliest.

Similar questions