Essay in Hindi of suryodaya
Answers
Answered by
1
सूर्योदय प्रकृति के बड़े ही मनोरम दृश्यों में से एक है। सूर्योदय के समय सारा आकाश सिंदूरी रंग का हो जाता है। सूर्य स्वयं स्त्री की बिन्दी के समान लाल आभा लिए हुए होता है। ठंडी हवा सूर्योदय के सौंदर्य को और बढ़ा देती है। पक्षी अपने घोसलों से निकलकर मीठा स्वर निकालना आरंभ कर देते हैं। मानो कह रहे हों कि सूर्योदय हमारे लिए जीवन की नई किरण लेकर आया हो। चारों ओर की लालिमा सूर्य के आगमन की सूचना देने लगते हैं। धीरे-धीरे यह लालिमा केसरिया रंग में परिवर्तित होने लगती है। आकाश का रंग केसरिया रंग में डूब जाता है। अब समय बढ़ने के साथ यह और भी गाढ़ा हो जाता है और सारा आकाश सुनहरे रंग में डूबने लगता है और बस सूर्य आकाश में दिखाई देने लग जाते हैं।
Similar questions